इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की.
मीडिया की रचनात्मक जन-चर्चा के लिए, इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की.
नई दिल्ली,6 दिसंबर, 2025(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की और मीडिया की रचनात्मक जन-चर्चा को बढ़ावा देने की भूमिका पर गोलमेज चर्चा आयोजित की।
इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) ने अपनी हैबिटेट लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के माध्यम से एक नई चर्चा श्रृंखला ‘आईएचसी कनेक्ट’ शुरू की है, जिसका उद्देश्य आवास और समाज से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।श्रृंखला की पहली कड़ी “रचनात्मक जन-चर्चा को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका : एक गोलमेज चर्चा” का आयोजन 5 दिसंबर, 2025 को भारत के बहाई समुदाय के जनसंपर्क कार्यालय के सहयोग से किया गया।
गोलमेज चर्चा में मीडिया के उस महत्वपूर्ण दायित्व पर विचार किया गया जिसमें वह तथ्यों को सटीक रूप से प्रस्तुत कर, महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता दे और समाज के साझा हित से जुड़ी बहसों में विविध आवाज़ों को स्थान देकर जन-चर्चा की गुणवत्ता और शुचिता की रक्षा करता है। पिछले कुछ दशकों में भारत और विश्व भर में गलत सूचनाओं के प्रसार, ध्रुवीकरण, पक्षपात और सोशल मीडिया द्वारा बढ़ाई गई सतहीपन के कारण जन-चर्चा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। ऐसे माहौल में मीडिया निष्पक्ष तथ्यों का स्रोत, जनमत का विश्वसनीय मार्गदर्शक और समाज के कल्याण से जुड़े विभिन्न हितधारकों के बीच रचनात्मक एवं परामर्शी संवाद का संवाहक कैसे बना रहे, यही इस गोलमेज चर्चा का मूल प्रश्न था।चर्चा में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया शिक्षाविद्, पॉडकास्टर तथा फिल्म जैसे अन्य महत्वपूर्ण माध्यमों से संवाद करने वाले संचारक शामिल हुए। चर्चा को अत्यंत अर्थपूर्ण, खुला और व्यापक बताया गया, जिसमें आज के दौर के बदलते मीडिया परिदृश्य से जुड़े विविध पहलुओं पर गहन विमर्श हुआ।
चर्चा का संचालन करते हुए इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. (डॉ.) के. जी. सुरेश ने आशा व्यक्त की कि मीडिया जनता का विश्वास पुनः प्राप्त कर सकेगा और रचनात्मक एवं समावेशी विमर्श के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला आगे भी भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर निष्पक्ष एवं विचारोत्तेजक संवाद का मंच प्रदान करती रहेगी ।
आकांक्षा मन्ना
हेड, क्रिएटिव टीम
आरजेएस पीबीएस -
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
9811705015
Comments
Post a Comment