Posts

Showing posts from June, 2025

आरजेएस का 383वां कार्यक्रम माता रामरती देवी की स्मृति में सुपुत्र राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने को-ऑरगेनाइज किया .

Image
आरजेएस का 383वां कार्यक्रम माता रामरती देवी की स्मृति में सुपुत्र राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने  को-ऑरगेनाइज किया .  प्रो. (डा) संजय द्विवेदी ने आजादी पर्व पर आरजेएस के 15 दिवसीय  सकारात्मकता का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव व न्यूज़ लेटर जून अंक का लोकार्पण  सरिता कपूर, सुनील कुमार सिंह और निशा चतुर्वेदी के माता-पिता को कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी गई । नई दिल्ली – राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया ने माता रामरती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला एवं कृषक पर्यटन स्थल कान्धरपुर गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के संस्थापक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा के सहयोग से 383 वां कार्यक्रम 29 जून 2025 को  15-दिवसीय आजादी पर्व पर अंतर्राष्ट्रीय सकारात्मक चिंतन महोत्सव की तैयारियों पर आयोजित किया। आरजेएस के ग्यारहवें साल में प्रवेश को देखते हुए न्यूज़ लेटर जून अंक और महोत्सव का विमोचन  पूर्व महानिदेशक आईआईएमसी प्रो.(डा) संजय द्विवेदी ने किया, वहीं आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम निदेशक डा.हरि सिंह पाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम मे...