Posts

Showing posts with the label #samacharnirdesh

भारतीय संस्कृति का खूबसूरत रंग है बसंत ऋतु में होली का त्यौहार" --- मुकेश भोगल. #rjspositivemedia

Image
"भारतीय संस्कृति का खूबसूरत रंग है बसंत ऋतु में होली का त्यौहार" --- मुकेश भोगल  होली खुशहाली और मस्ती का प्रतीक पर्व है । यह रंग और गुलाल का पर्व है । यह पर्व प्रकृति के साथ सामंजस्य और सहभागिता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है । यह जीवन के दुखों को भुलाकर अंतरतम् में नया उत्साह भरने का पर्व है । यह समाज में सौहार्द और आपसी सहयोग बढ़ाने का संदेश देने वाला पर्व भी है। होली के रंग जन-मानस में खुशियां और उल्लास बिखेरते हैं। मस्ती और प्रेम का यह पर्व हमें आपस में जोड़ता है, रिश्तों में प्रेम के गहरे रंग भरता है। होली परंपरा, उल्लास और खुशियों के मणि-कांचन संयोग का उत्सव है। आइए, हम इस रंगोत्सव में डूबें, नाचे-गाएं और जीवन को जीवंत-ऊर्जावान बनाएं। होली उमंगों, मस्ती, उत्साह और स्नेह से भरपूर त्योहार है। जीवन में ऊर्जा का संचार करने वाला रंगोत्सव राग और रंग का त्योहार है। राग का अर्थ है संगीत और रंग का अर्थ है जीवन में खुशियों का आरंभ। इस ऋतु में जीवन और प्रकृति दोनों ही अपने आकर्षक रूप में होते हैं, संपूर्ण सृष्टि उल्लास से परिपूर्ण होती है। होली पर मात्र रंग और गुलाल ही नहीं...