सांस्कृतिक एकात्मता के कारण राष्ट्र बनाः जस्टिस आदर्श गोयल
सांस्कृतिक एकात्मता के कारण राष्ट्र बनाः जस्टिस आदर्श गोयल नई दिल्ली, 4 अप्रैल, गुरुवार। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र न्यास (आईजीएनसीए) के समवेत सभागार में गुरुवार को यशराज सिंह बुंदेला द्वारा लिखित पुस्तक ‘इंटीग्रेशन ऑफ भारतः पॉलिटिकल एंड कॉन्स्टीट्यूशनल पर्सपेक्टिव’ का लोकार्पण किया गया। साथ ही, इस पुस्तक पर चर्चा सत्र का आयोजन भी किया गया। पुस्तक का प्रकाशन मोहन लॉ हाउस ने किया है। लोकार्पण और चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और विशिष्ट अतिथि भारत के महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) श्री आर. वेंकटरमनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसीए के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय ने की। चर्चा सत्र में जे.एस.एल. के अध्यक्ष श्री जवाहर लाल कौल, आईजीएनसीए के कला निधि प्रभाग के विभागाध्यक्ष व डीन (प्रशासन) प्रो. रमेश चंद्र गौर और पुस्तक के लेखक यशराज सिंह बुंदेला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। चर्चा के दौरान मुख्य अतिथि जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि यह किताब हिन्दी में प्रस्तुत की जानी चाहिए, क्योंकि इसका शीर्षक है ‘इंटीग्रेश...