आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में टोक्यो ओलंपिक के प्रथम मेडल विनर मीराबाई चानू बनीं रोल माॅडल...... सकारात्मक भारत दिवस पर टीम आरजेएस ने लांच किया स्वयं का स्वामी बनें अभियान और शपथ ली. भारतीय अपने अपने जीवन का चालक बनकर स्वयं का स्वामी बनें -- दीदेवार

आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में टोक्यो ओलंपिक के प्रथम मेडल विनर मीराबाई चानू बनीं रोल माॅडल. सकारात्मक भारत दिवस पर टीम आरजेएस ने लांच किया स्वयं का स्वामी बनें अभियान और शपथ ली. भारतीय अपने अपने जीवन का चालक बनकर स्वयं का स्वामी बनें -- दीदेवार आत्मविश्वास और अवसादमुक्त सकारात्मक जीवन के लिए जरूरी है स्वयं का स्वामी बनना . नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के भारोत्तोलन में मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने की सूचना मिलते है ही आरजेएस सकारात्मक भारत दिवस पर चल रहे राष्ट्रीय वेबिनार में शामिल सभी प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतिभागियों ने भारत के पहले मेडल की एक दूसरे को बधाई दी और कहा स्वयं का स्वामी बनें को मीराबाई चानू ने चरितार्थ कर दिया वो हमारे लिए रोल माॅडल हैं।मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग में हुआ था। उनके परिजनों का कहना है कि वे कम उम्र ही अपने ताकतों का उपयोग करने लगी थी। वे बड़े से बड़ा बंडल उठाकर अपने घर ले जाया करती थी। 24 जुलाई 2021 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राम जानकी संस्थान(आरजेएस) और ...