Posts

Showing posts with the label #dp

पुलिस के जवानों का स्वस्थ रहना जरूरी-सुमन गोयल238 जवानों ने करवाई स्वास्थ्य जांच।लोक कल्याण समिति व इम्वा की सराहना की।#rjspositivemedia

Image
पुलिस के जवानों का स्वस्थ रहना जरूरी-सुमन गोयल 238 जवानों ने करवाई स्वास्थ्य जांच। लोक कल्याण समिति व इम्वा की सराहना की।#rjs_positive_media नई दिल्ली।दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य जांच को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लोक कल्याण समिति एवं इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन (इम्वा) द्वारा राॅउज एवेन्यू, आईटीओ स्थित सुचेता भवन में किया गया। दिल्ली पुलिस सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने रेंज के 238 जवानों के स्वास्थय की जांच करवाई।आंख,ब्लड प्रेशर,शुगर, ईएनटी सहित अन्य कई जांच की गई।  कार्यक्रम में स्वयं सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने भी ब्लड प्रेशर की जांच करवाई।साथ ही उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलशी ने जांच करवाई।इस मौके पर श्रीमती सुमन गोयल ने कहा,कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर  श्री राकेश अस्थाना साहब की प्रेरणा से दिन-रात सुरक्षा में जुटे जवानों की जांच जरूरी है, जिसके चलते इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा,कि जवानों की फिटनेस के लिए जल्द ही योगा शिविर का भ...