Posts

Showing posts with the label #nyp

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आरजेएस पीबीएच-सीओएफ का "राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार" कार्यक्रम संपन्न ...... वेबिनार में स्व०डा.एस एन सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर आरजेएस पीबीएच ने भाई जी की प्रेरक विडियो प्रदर्शित

Image
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आरजेएस पीबीएच-सीओएफ का "राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार" कार्यक्रम संपन्न. कार्यक्रम में स्व०डा.एस एन सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर भाईजी की आरजेएस पीबीएच ने राष्ट्रीय एकता की विडियो प्रदर्शित  नई दिल्ली। कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच),नई दिल्ली ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती पर अमृत काल का सकारात्मक भारत के 180 वें कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया। कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के चेयरमैन प्रफुल्ल डी शेठ ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन् करते हुए कहा कि सारी रियासतों को एक कर आधुनिक भारत की नींव डालने वाले महानायक को महात्मा गांधी ने लौह पुरुष की उपाधि दी। वो भारत के प्रथम गृह मंत्री थे।हर रविवार आरजेएस पीबीएच वेबीनार में विभिन्न विषयों पर एक परिवार के रूप में सकारात्मक वार्ता होती है । रविवार 29 अक्टूबर को अमृत काल का सकारात्मक भारत के 180वें कार्यक्रम में 10 राज्यों से जुड़े आरजेएशिएन्स का धन्यवाद करते हुए  द अवेयर कंज्यूमर के संपा...