Posts

Showing posts with the label #humanrights

पुलिस से डरें नहीं, जागरूक रहें और सरकार संवैधानिक संस्थाओं को न्यायोचित अधिकारों से लैश करे- आरजेएस वेबिनार.आजादी की अमृत गाथा में आरजेएस फैमिली ने राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त और गायक कवि प्रदीप को श्रद्धांजलि दी ।

Image
 पुलिस से डरें नहीं, जागरूक रहें और सरकार संवैधानिक संस्थाओं को न्यायोचित अधिकारों से लैश करे- आरजेएस वेबिनार. आजादी की अमृत गाथा में आरजेएस फैमिली ने राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त और गायक कवि प्रदीप को श्रद्धांजलि दी  नई दिल्ली।आज राम जानकी संस्थान (आरजेएस) द्वारा आयोजित आजादी की अमृत गाथा की105वीं वर्चुअल बैठक  विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर के उपलक्ष्य में हुई।  आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सार्वभौमिक मानवाधिकार की घोषणा 10 दिसम्बर 1948 को हुई थी ।   जस्टिस फाॅर द डिप्राइव्ड के सहयोग से आयोजित वेबिनार में राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त और कवि व गायक प्रदीप को पाॅजिटिव स्पीकर्स इसहाक खान और गायक प्रशांत श्रीवास्तव ने आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ऐक्टिव मीडिया ग्रुप के संपादक सिराज अब्बासी ने कहा कि गायक प्रशांत के गाए गीत ऐ मेरे वतन के लोगों ने देशभक्ति का समां बांध दिया।  मानवा अधिकारों की चर्चा करते हुए बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के माननीय...