Posts

Showing posts with the label #rjsppsitivemedia

सकारात्मक मीडिया से अपेक्षाएं एवं चुनौतियाँ- आरजेएस -टीजेएपीएस वेबिनार सम्पन्न।लोकमान्य तिलक ,चंद्रशेखर आजाद और लक्ष्मी सहगल की स्मृति को आरजेएशिएन्स ने नमन् किया।

Image
  सकारात्मक मीडिया से अपेक्षाएं एवं चुनौतियाँ- आरजेएस -टीजेएपीएस वेबिनार सम्पन्न। लोकमान्य तिलक ,चंद्रशेखर आजाद और लक्ष्मी सहगल की स्मृति को आरजेएशिएन्स ने नमन् किया। रामजानकी संस्थान (आरजेएस) द्वारा आज़ादी का अमृतमहोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 148वें एपिसोड का आयोजन वेबिनार स्वरूप में 23 जुलाई 2023 को 11 बजे आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे  आकाशवाणी के पूर्व रेडियो प्रसारक पार्थसारथि थपलियाल, बीजवक्ता थे, कवि, समाज चिंतक व आरजेएस प्रवक्ता अशोक कुमार मालिक, कार्यक्रम के मेजबान थे सह-संयोजक सोमन कोले, और कार्यक्रम की संकल्पना व संचालन - उदय कुमार मन्ना का था। लोकमान्य बालगंगाधर तिलक , शहीद चंद्रशेखर आजाद और‌ कैप्टन लक्ष्मी सहगल की स्मृति को आरजेएशिएन्स ने नमन् किया। आरंभ में इस संगोष्ठी के मेजबान श्री सोमन कोलेन सचिव टीजेएपीएस केबीएसके, कोलकाता ने सभी सहभागियों का स्वागत-अभिनन्दन किया।       मुख्य वक्ता श्री अशोक कुमार मलिक ने आरजेएस की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की और बताया कि राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की निष्...