Posts

Showing posts with the label #sahityaacademi#rjspositivemedia

साहित्य अकादेमी का सबसे बड़ा साहित्योत्सव 11 मार्च से 16 मार्च 2023 तक मंडी हाउस, रवींद्र भवन,नई दिल्ली में.40 से ज़्यादा कार्यक्रमों में 400 लेखक और विद्वान भाग लेंगे 6 दिवसीय समारोह में.माननीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे अकादेमी प्रदर्शनी का उद्घाटन. #rjspositivemedia

Image
साहित्य अकादेमी का सबसे बड़ा साहित्योत्सव 11 मार्च से 16 मार्च 2023 तक मंडी हाउस, रवींद्र भवन,नई दिल्ली में. 40 से ज़्यादा कार्यक्रमों में 400 लेखक और विद्वान भाग लेंगे 6 दिवसीय समारोह में. माननीय संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे अकादेमी प्रदर्शनी का उद्घाटन. उपमन्यु चटर्जी होंगे पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा देंगे संवत्सर व्याख्यान कज़ाकी लेखक भी उपस्थित रहेंगे साहित्योत्सव में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, प्रख्यात उद्योगपति एवं लेखक सुनीलकांत मुंजाल भी देगें विशेष वक्तव्य. नई दिल्ली। 09 मार्च 2023; साहित्य अकादेमी द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला साहित्य उत्सव इस बार अपने सबसे बड़े रूप में दिल्ली एवं एनसीआर वासियों के लिए प्रस्तुत होगा। छह दिवसीय इस उत्सव में इस बार 400 से ज़्यादा रचनाकार 40 से ज़्यादा विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 60 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे। साहित्योत्सव की शुरुआत अकादेमी की वर्षभर की प्रमुख गतिविधियों की प्रदर्शनी से होगा जिसका उद्घाटन मानन...