पितृ पक्ष और विश्वकर्मा जयंती पर 17 सितंबर को आरजेएस पीबीएच का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
पितृ पक्ष और विश्वकर्मा जयंती पर 17 सितंबर को आरजेएस पीबीएच का कार्यक्रम आयोजित हुआ. वर्ल्ड फूड इंडिया2024 को पाॅजिटिव मीडिया का समर्थन और प्रभात नमकीन ,RD फूड प्रोडक्ट्स, ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री का 21 सितंबर को दौरा. नई दिल्ली। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा उदय कुमार मन्ना के संयोजन में "आत्मा का घर और जीवन का सृजन* विषय पर 17 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि आरजेसियंस ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती और पितृपक्ष में पितरों को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि दी। आरजेएस पीबीएच की पूरी टेक्निकल टीम को उन्होंने धन्यवाद दिया कि वो इस कार्यक्रम को यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव ब्राॅडकास्ट किए। वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 , भारत मंडपम् ,नई दिल्ली को पाॅजिटिव मीडिया का समर्थन और प्रभात नमकीन RD फूड प्रोडक्ट्स, ग्रेटर नोएडा की फैक्ट्री का 21 सितंबर को दौरा होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ आरजेएस पीबीएच ऑब्जर्वर बड़ोदा के अभ्यासी प्रफुल्ल डी शेठ ने किया।प्रफुल्ल शेठ ने मां आनंदमयी के संदेश "अपन...