Posts

Showing posts with the label #rjspositivebroadcastinghouse.

कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रीन ऊर्जा को लेकर आरजेएस वेबिनार हुआ आरजेएस आजादी की‌ अमृत गाथा में दांडी मार्च पर चर्चा.

Image
कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से ग्रीन ऊर्जा को लेकर  आरजेएस वेबिनार हुआ  आरजेएस आजादी की‌ अमृत गाथा में  दांडी मार्च पर चर्चा. शहीद दिवस पर दिल्ली में आरजेसिएन्स की  माउंट आबू यात्रा के बैनर का लोकार्पण होगा. नई दिल्ली। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023की थीम “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना”है।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि रामजानकी संस्थान(आरजेएस) द्वारा कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आजादी की‌ अमृत गाथा का 139 वां कार्यक्रम इसी विषय पर ऑनलाइन आयोजित किया गया। ओपेन हाउस सेशन में    अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा ने‌ कहा कि जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता। इसलिए भारत के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि सरकारों का बजट सही ढंग से लागू हो। इसमें महिलाओं का रोल अहम है। ग्रीन एनर्जी को लेकर हमें आगे बढ़ना होगा यह समय की मांग है।  ओपन हाउस सेशन में पूर्व न्यायाधीश डी पी चौधरी, प्रफुल्ल डी सेठ , दीप चंद माथु...