Posts

Showing posts with the label #dcpdwarka

DCP द्वारका श्री शंकर चौधरी IPS, आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा 29 को संबोधित करेंगे . #rjspositivemedia फिजिकल, वर्चुअल तो कभी फेसबुक लाइव से घर-घर पहुंच रहा- आरजेएस का सकारात्मक भारत आंदोलन.आजादी की अमृत गाथा-29 में भी दर्जन भर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Image
DCP द्वारका श्री शंकर चौधरी IPS, आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा 29 को संबोधित करेंगे .    #rjspositivemedia फिजिकल, वर्चुअल तो कभी फेसबुक लाइव से घर-घर पहुंच रहा- आरजेएस का सकारात्मक भारत आंदोलन. आजादी की अमृत गाथा-29 में भी दर्जन भर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।  नई दिल्ली।  सकारात्मक कार्यों और प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। साढ़े छः साल से चल रहे सकारात्मक भारत आंदोलन ने तेज गति पकड़ ली है। आंदोलन में फिजिकल, वर्चुअल और फेसबुक लाईव शो के सफलतापुर्वक प्रयास जारी हैं। आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध 75 कार्यक्रमों के अंतर्गत अब हर रविवार आरजेएस  वेबिनार हो रहा है।  राम जानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि अगले रविवार 28 नवंबर 2021को आजादी की अमृत गाथा-29 राष्ट्रीय वेबिनार में डीसीपी शंकर चौधरी,आईपीएस मुख्य अतिथि होंगे । प्रशासनिक एजेंसियों के पूर्ण तालमेल और...