अध्यात्म का अर्थ आत्मा का अध्ययन है - बीके अंजू दीदी. BK-RJS संवाददाता सम्मेलन में आरजेएस आजादी की अमृत गाथा पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण व पूर्वजों के नाम स्मृति सम्मान
अध्यात्म का अर्थ आत्मा का अध्ययन है - बीके अंजू दीदी आरजेएस आजादी की अमृत गाथा पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण व पूर्वजों के नाम स्मृति सम्मान नौवीं कक्षा का छात्र उमंग ने ब्रह्मा बाबा की बनाई तस्वीर बीके अंजू दीदी को भेंट की जमशेदपुर। ब्रह्माकुमारीज के जमशेदपुर स्थित मुख्य सेवाकेंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस, मरीन ड्राइव, सोनारी में " सकारात्मक मीडिया सकारात्मक भारत " विषय पर 28 अप्रैल 2023को विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । यह आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आजादी की अमृत गाथा के-146 वां संस्करण आरजेएस मीडिया ग्रुप के टाटानगर सूचना केंद्र एवं स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आध्यात्मिकता व सकारात्मकता के द्वारा देश और समाज में सच्ची सुख शांति समृद्धि की पुनर्स्थापना के विषय पर था । जिसमें राम जानकी संस्थान द्वारा साढ़े सात साल से चलाए जा रहे 'सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक श्री उदय कुमार मन्ना एवं जमशेदपुर की प्रभारी डॉ पुष्...