Posts

Showing posts with the label #nigambodhghat

दिल्ली के निगम बोध घाट पर मिलेगा अंतिम संस्कार का सारा सामान नाममात्र के शुल्क पर।

Image
दिल्ली के निगम बोध घाट पर मिलेगा अंतिम संस्कार का सारा सामान नाममात्र के शुल्क पर। नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध प्राचीन निगम बोध घाट,जमना बाजार, कश्मीरी गेट पर बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.)व निगम बोध घाट संचालन समिति के संयुक्त तत्वावधान में घाट के गेट न.2 के पास व सीएनजी दाह संस्कार स्थल के सामने अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री को नाममात्र के शुल्क पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभा के प्रमुख श्री सुमन कुमार गुप्ता ने बताया,कि संस्था ने चौदह वर्षों के दौरान घाट को महादेव के दिव्य स्थल के रुप में संवारने में कोई कोर कसर‌ नही छोडी, लगातार यहां जगह जगह देवताओं के स्वरुपों को विराजमान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया,कि बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के प्रधान नायक रहे स्व.लाला महानंद प्रसाद सिंघल जी और अब उनके सुपुत्र श्री संजय सिंघल सहित पूरी अग्रवाल सभा इस घाट पर जनसुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गुप्ता ने बताया,कि अब मानव जीवन के अंत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए सभी 14 आवश्यक विधाओ को नाममात्र के शुल्...

निगम बोध घाट कर्मियों ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया है- निगमायुक्त संजय गोयल. #rjspositivemedia

Image
निगम बोध घाट कर्मियों ने कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य किया है- निगमायुक्त संजय गोयल. #rjspositivemedia उत्तरी दिल्ली। निगमायुक्त श्री संजय गोयल ने वैश्विक महामारी कोरोना के दोनों संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह ना कर मृतकों के अंतिम संस्कार में जुटे व पूरे घाट को डीडीएमए के आदेशों के अनुरूप चलाने वाले योद्धाओं को निगम बोध घाट पहुंच कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है,कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत निगम बोध घाट का संचालन बडी पंचायत वैश्य बीसे समिति के साथ मिलकर किया जाता है। जिसके तहत दूसरे काल के पीक पर एक दिन मे 257 कोरोना मृतकों का संस्कार करके यहां दोनों कालो में कुल 6348 शवो की अंत्येष्टि करके यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिसाल कायम की थी। जिसके चलते आज निगमायुक्त श्री संजय गोयल ने सभी को सम्मानित कर उन्हें कोरोना योद्धा कहकर संबोधित किया।श्री गोयल ने कहा,कि निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिस तन्मयता के साथ ऐसी विकट परिस्थितियों में अपने अपने क्षेत्र में दायित्व निभाता है, उससे निगम का मान बढता है।  संचालन समि...