Posts

Showing posts with the label #yogdivas2024

आरजेएस पीबीएच ने अध्यात्म योग संस्थान व विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से योग दिवस मनाया .

Image
आरजेएस पीबीएच ने अध्यात्म योग संस्थान व विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से योग दिवस मनाया . विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास और लाफ्टर योगा का प्रदर्शन और योग पर परिचर्चा . तन से मन और मोक्ष तक मुक्ति का द्वार है योग - डा.ईश्वर वी.रेड्डी. नई दिल्ली । आरजेएस-पीबीएच के 229 वें श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम "अमृत काल का सकारात्मक भारत -उदय" का आयोजन विश्व योग दिवस की थीम  "महिला सशक्तीकरण के लिए योग" विषय पर हुआ। सह-आयोजक अध्यात्म योग संस्थान के संस्थापक योगाचार्य डा.रमेश कुमार योगाचार्य ने बतौर मुख्य वक्ता  सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन की नींव से विश्व योग दिवस 2024 तक आरजेएस पीबीएच के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा की। योग दिवस पर उन्होंने कहा कि योग    किस प्रकार से महिलाओं को रोजगार प्रदान कर सकता । महिलायें योग सीखकर स्वयं स्वस्थ हो सकती हैं तथा योग टीचर बन कर महिलाओं को स्वस्थ बना सकती हैं । इसलिए  द्वारका में संस्थान द्वारा सुबह शाम योगाभ्यास कराया जा रहा है। कार्यक्रम में ओपनिंग रिमार्क्स आरजेएस ऑब्जर्वर- दीप चंद माथुर ने किया और कहा कि अमृ...