राष्ट्रीय खेल दिवस2022 पर आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा -86वां राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न . #rjspositivemedia

राष्ट्रीय खेल दिवस2022 पर आरजेएस -टीजेएपीएस केबीएसके की आजादी की अमृत गाथा -86वां राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न . #rjspositivemedia "खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया" आरजेएस वेबिनार का उद्घाटन अशोक कुमार ध्यानचंद ने किया. मेजर ध्यानचंद,संत श्री नारायण गुरु,कन्हाई लाल दत्त, माधव श्रीहरि अणे, काजी नज़रुल इस्लाम, और दुष्यंत कुमार को आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि. नई दिल्ली । राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त के उपलक्ष्य में 28 अगस्त 2022 को रामजानकी संस्थान(आरजेएस) द्बारा "खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया" विषय आयोजित आजादी की अमृत गाथा वेबीनार का उद्घाटन प्रसिद्ध हाॅकी चैंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद ने किया जो हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सुपुत्र हैं। अर्जुन अवार्डी महिला पहलवान दिव्या काकरान ,खेल सेवाओं के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित संजीव दत्ता और खेल पत्रकार एवं लेखक एस एस डोगरा , आचार्य प्रेम भाटिया आदि शामिल हुए। वेबिनार में आरजेएस एडवाइजर जो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंज्यूमर पाॅलिसी विशेषज्ञ प्रो बिजाॅन कुमार मिश्रा का सानिध्य...