Posts

Showing posts with the label #kyap

198 वां महर्षि दयानंद जन्मोत्सव पर कृतज्ञ केंद्रीय आर्य युवक परिषद की श्रद्धांजलि.जातपात व दलगत से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचे समाज -डॉ वागीश आचार्य(गुरुकुल एटा)महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Image
198 वां महर्षि दयानंद जन्मोत्सव पर कृतज्ञ केंद्रीय आर्य युवक परिषद की श्रद्धांजलि. जातपात व दलगत  से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में सोचे समाज -डॉ वागीश आचार्य(गुरुकुल एटा) महर्षि दयानंद ने वैचारिक क्रांति का शंखनाद किया  -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य शुक्रवार 12 फरवरी 2021(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में युग प्रवर्तक, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का 198 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया । उल्लेखनीय हैं कि महर्षि दयानंद का जन्म 12 फरवरी 1824 को गुजरात के टंकारा ग्राम में हुआ था और बचपन का नाम मूलशंकर था । यह कॅरोना काल में परिषद का 173 वा वेबिनार था । वैदिक विद्वान डॉ वागीश आचार्य ने कहा कि आज जातपात, प्रांतवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के बारे मे सोचने की आवश्यकता है । महर्षि दयानंद के आदर्श सार्वभौमिक है और रहेगे, आवश्यकता उन पर चलने की है, उन्हें जीवन में आत्मसात करने की है । उन्होंने कहा कि आर्य समाज को आज चिंतन करना होगा व समाज को नया राजनीति दृष्टिकोण भी देना होगा कि सही क्या और गलत क्या है । आर्य समाज की आज प...