"मां प्यार की मूरत है,इसे समझने की जरूरत है" - मातृ दिवस पर आरजेएस वेबीनार संपन्न ।आरजेएस के मातृदिवस वेबीनार में सभी अतिथि हुए भावुक कहा- मां सुपरमैन नहीं, ह्यूमन बिइंग है।पांच जून 2022को पटना प्रभारी डा झुनझुनवाला की शादी की पचासवीं सालगिरह पर आरजेएस देगा राजस्थानी संदेश।#rjspositivemedia

"मां प्यार की मूरत है,इसे समझने की जरूरत है" - मातृ दिवस पर आरजेएस वेबीनार संपन्न । आरजेएस के मातृदिवस वेबीनार में सभी अतिथि हुए भावुक कहा- मां सुपरमैन नहीं, ह्यूमन बिइंग है। पांच जून 2022को पटना प्रभारी डा झुनझुनवाला की शादी की पचासवीं सालगिरह पर आरजेएस देगा राजस्थानी संदेश। नई दिल्ली. आजादी की अमृत गाथा के सढ़सठवें वेबीनार में महात्मा गांधी,गोपाल कृष्ण गोखले, मौलाना हसरत मोहानी और फ्लोरेंस नाइटेंगल को श्रद्धांजलि देकर मातृ दिवस वेबीनार 8 मई को संपन्न हो गया। वेबिनार की सह-आयोजक प्रभारी- आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र और बीडीएसएल महिला काॅलेज, जमशेदपुर झारखंड की प्राचार्या डॉ पुष्कर वाला ने स्वागत और संचालन किया वहीं अभीप्सा विशेष विद्यालय की सचिव सुमन कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पांच जून को पटना प्रभारी की शादी की पचासवीं सालगिरह मनाएगी आरजेएस फैमिली। राम जानकी संस्थान,नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि वेबिनार में ब्रह्मकुमारी महिला विंग की चे...