गणतंत्र दिवस/मतदाता दिवस पर RJSवेबिनार प्रश्नोतरी में आरजेएस विजेताओं का चयन हुआ
भारत भाग्य विधाता-मतदाता विषय पर आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न. आरजेएस फैमिली ने आजादी के महानायकों को श्रद्धांजलि देकर सकारात्मक सोशल मीडिया मुहिम की घोषणा. मतदाता प्रश्नोतरी सप्ताह में आरजेएस फैमिली के विजेताओं का चयन हुआ नई दिल्ली/"भारत भाग्य विधाता-मतदाता" विषय पर आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् राष्ट्रीय वेबिनार में रविवार 24 जनवरी को परिचर्चा का आयोजन हुआ। 72 वें गणतंत्र दिवस और 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राम-जानकी संस्थान, आरजेएस द्वारा तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके)गेंटेगोरी(धनियाकली) हुगली, पश्चिम बंगाल के सहयोग से आरजेएस ऑब्जर्वर एवं एमसीडी , दिल्ली के पूर्व निदेशक दीप माथुर के सानिध्य में ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें डेली डायरी न्यूज़ का तकनीकी सहयोग रहा। वेबिनार में आजादी के महानायकों और आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 के महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई और सकारात्मक सोशल मीडिया मुहिम की शुरूआत करने का सभी ने समर्थन किया । ...