आरजेएस पीबीएच -द अवेयर कंज्यूमर द्वारा उपभोक्ता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय एआई कांफ्रेंस आयोजित. ........उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेषज्ञों व प्रतिभागियों द्वारा चर्चा.आरजेएस पीबीएच 24 मार्च को होली उत्सव कवि सम्मेलन और 31 मार्च को मतदाता जागरूकता का करेगा आयोजन. #rjspbh,#rjspositivemedia
आरजेएस पीबीएच -द अवेयर कंज्यूमर द्वारा उपभोक्ता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय एआई कांफ्रेंस* आयोजित. उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेषज्ञों व प्रतिभागियों द्वारा चर्चा. आरजेएस पीबीएच 24 मार्च को होली उत्सव कवि सम्मेलन और 31 मार्च को मतदाता जागरूकता का करेगा आयोजन. नई दिल्ली। आरजेएस पीबीएच के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की रविवारीय श्रृंखला में 17 मार्च 2024 को एआई पर गहन चर्चा के बाद 24 मार्च को होली उत्सव कवि सम्मेलन और 31 मार्च को मतदाता जागरूकता पर कार्यक्रम की घोषणा हुई। आज आरजेएस पीबीएच-द अवेयर कंज्यूमर के अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रोफेसर बिजोन कुमार मिश्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि एआई का इस्तेमाल जीवन के हर क्षेत्र में होने जा रहा है, इसलिए भविष्य की इस तकनीक के सही तरीके से सकारात्मक इस्तेमाल को सुनिश्चित करना जरूरी है। इसीलिए इस विषय पर द अवेयर कंज्यूमर पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो.मिश्रा ने कहा कि...