शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती-02फरवरी------बिहार में सकारात्मक राजनीति का जो बीज शहीद जगदेव प्रसाद ने बोया था वो फसल आज लहलहा रही है .2फरवरी 100 वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन- उदय कुमार मन्ना

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती 2 फरवरी 2021को कोटि कोटि नमन,विनम्र श्रद्धांजलि. बिहार में सकारात्मक राजनीति का जो बीज शहीद जगदेव प्रसाद ने बोया था वो फसल आज लहलहा रही है . सामाजिक क्रांति के अग्रदूतों की हत्या से वैचारिक क्रांतियां दृढ़ होती हैं -- आरजेएस फैमिली नई दिल्ली। बिहार में ऐसे भी राजनीतिक दूरदर्शी हुए हैं जिन्होंने, हमेशा अंतिम आदमी और शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा आदि किसी को महत्त्व नहीं दिया। उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की।इसीलिए आज सकारात्मक राजनीतिज्ञों की प्रासंगिकता बनी हुई है। ऐसे ही बिहार में जन्में राजनीतिज्ञ थे - जगदेव प्रसाद । राम-जानकी संस्थान , आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 2 फरवरी उनकी जयंती पर आरजेएस फैमिली-पाॅजिटिव मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई । अक्टूबर 2019 में आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की बिहार यात्रा के दौरान पटना स्थित जगदेव पथ नजदीक अशोकपुरी कालोनी में बाबू...