Posts

Showing posts with the label #amc

ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा 146वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक अहमदाबाद में 31 मार्च को. नेताजी सुभाष के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2021 का लोकार्पण और महापुरुषों को श्रद्धांजलि . #rjspositivemedia

Image
ऑल मीडिया काउंसिल की आरजेएस सकारात्मक बैठक अहमदाबाद में 31 मार्च को. नेताजी सुभाष के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का लोकार्पण और महापुरुषों को श्रद्धांजलि . (नई दिल्ली-अहमदाबाद) आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के श्रृंखलाबद्ध सकारात्मक बैठकों की कड़ी में ऑल मीडिया काउंसिल द्वारा अहमदाबाद में 31 मार्च की बैठक में महापुरुषों को श्रद्धांजलि और नेताजी के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2021 का लोकार्पण होगा।  आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि राम-जानकी संस्थान, आरजेएस-नई दिल्ली द्वारा "राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार" थीम पर देश के कई राज्यों में बैठकें हो रही हैं। 25 राज्यों से जुड़ी आरजेएस फैमिली-पाॅजिटिव मीडिया के साथ सकारात्मक भारत आंदोलन पिछले साढ़े पांच साल से चल‌ रहा है। अपने पूर्वजों या परिजनों की स्मृति में भारत के महापुरुषों के नाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित कर नई पीढ़ी तक परिवारजनों और भारतवासियों से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 146 वीं आरजेएस सकारात्मक बैठक का आयोजन 31 मार्च को शाम 3:00 बजे गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में हो...