"विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर 2022को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सम्मान समारोह के साथ श्री गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, एवं विभन्न संदेशों के माध्यम से प्रोफेशनल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मासिस्ट प्रोफेशन के बारें में लोगों को ओर भी जागरूक कियाI #rjspositivemedia(uday Manna)

"विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर 2022को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सम्मान समारोह के साथ श्री गणेश वंदना, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, एवं विभन्न संदेशों के माध्यम से प्रोफेशनल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मासिस्ट प्रोफेशन के बारें में लोगों को ओर भी जागरूक कियाI #rjspositivemedia(uday Manna) फार्मासिस्ट एम्प्लोई एसोसिएशन ने 25 सितम्बर को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में "विश्व फार्मासिस्ट दिवस" के अवसर पर प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे दिल्ली सरकार के कबिनेट मंत्री राजेंदर पाल गौतम जी, चीफ गेस्ट के रूप में सम्मिलित हुवे l प्रोफ़ेसर (डॉ) डी. पी. पाठक जी, प्रोफेसर (डा.) दिव्या वोहरा जी, डीपीसी सदस्य दिनेश मदान जी एवं इंडियन फार्माकोपिया के साइंटिफिक असिस्टेंट श्री ऋषि कुमार जी ने कार्यकर्म में स्पेशल गेस्ट की भूमिका निभाई I कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्र्जवलन के साथ सरस्वती वंदना से हुई, एवं इस कर्यकम्र में दिल्ली सरकार के अंतर्गत कार्य कर रहे विभिन्न फार्मेसी ऑफिसर्स, दिप्सार यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर...