Posts

Showing posts with the label #khusrofoyndation

खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से अमीर खुसरो के जीवन पर आजादी की‌ अमृत गाथा का 66वां आरजेएस-टीजेपीएस वेबीनार और स्व० गुरूसहाय प्रसाद की स्मृति में सम्मान घोषित

Image
खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से अमीर खुसरो के जीवन पर  आजादी की‌ अमृत गाथा का 66वां आरजेएस-टीजेपीएस वेबीनार. भा प्र से के अधिकारी स्व० गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में आरजेएस का डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित.    नई दिल्ली ।आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में छियासठवां अंक रविवार 1 मई को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में खुसरो फाउंडेशन के सहयोग से मानवता व देश प्रेम के परिचायक: अमीर खुसरो विषय पर आयोजित होगा । इसमें अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भी प्रकाश डाला जाएगा। राम जानकी संस्थान आरजेएस नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इस वेबीनार में कवि- लेखक और जेएनयू के प्रो. अखलाक अहान  कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित खुसरो फाउंडेशन के चेयरमैन प्रो. अख्तारुल वासे होंगे तथा मुख्य वक्ता साहित्य अकादमी के संपादक(हिंदी) कुमार अनुपम होंगे। वेबीनार का संचालन आकाशवाणी की समाचार वाचिका तथा लेखिका व कवियित्री अतिथि वक्ता ममता किरण करेंगी ।वह...