दांडी मार्च के उपलक्ष्य में आरजेएस पीबीएच की 10 दिवसीय गुजरात परिक्रमा सरदार पटेल की प्रतिमा से साबरमती आश्रम पहुंचकर संपन्न. #rjspositivemedia,#rjspbh
आरजेएस पीबीएच की 10 दिवसीय गुजरात परिक्रमा पर सचित्र ऑनलाइन मीडिया कांफ्रेंस. दांडी मार्च के उपलक्ष्य में आरजेएस पीबीएच की 10 दिवसीय गुजरात परिक्रमा साबरमती आश्रम पहुंचकर संपन्न. गुजरात के महापुरुषों को आरजेएस पीबीएच वेबिनार में विनम्र श्रद्धांजलि. नई दिल्ली। राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) की गुजरात परिक्रमा विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को 25 फरवरी2024 को नमन् कर प्रारंभ हुई , जिसका समापन 4 मार्च को साबरमती आश्रम,अहमदाबाद पहुंचकर संपन्न हो गई। दांडी कूच के उपलक्ष्य में रविवार 10 मार्च को आयोजित वेबिनार के अनुसार इस परिक्रमा की मेजबानी श्री सत्य कबीर साहेब नी गद्दी ,श्री कबीर आश्रम जामनगर और बड़ोदरा निवासी प्रफुल्ल डी शेठ व रंजनबेन शेठ ने की, जिसमें साधु प्रेम सागर जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। सचित्र वेबिनार का आरंभ अमीर खुसरो के दोहे " खुसरो दरिया प्रेम का उल्टी बाकी धार, जो उतरा सो डूब गया,जो डूबा सो पार।" 10 मार्च सावित्रीबाई फ...