आरजेएस पीबीएच अपना ग्रंथ _अमृतकाल का सकारात्मक भारत_ भाग-2 गुजरात की लाईब्रेरीज को भेंट कर पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग करेगा.
उदय मन्ना के नेतृत्व में सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की दिल्ली से गुजरात यात्रा 24 फरवरी से होगी . आरजेएस पीबीएच अपना ग्रंथ _अमृतकाल का सकारात्मक भारत_ भाग-2 गुजरात की लाईब्रेरीज को भेंट कर पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग करेगा. पटेल नगर दिल्ली में रोड शो के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया में सरदार पटेल की प्रतिमा को टीम उदय मन्ना करेंगे नमन्. गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन् करने के उपरान्त टीम उदय मन्ना की यह यात्रा साबरमती आश्रम पहुंचकर होगी संपन्न. नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी से विश्वव्यापी सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की संकल्प यात्रा 24 फरवरी 2024 को उदय मन्ना के नेतृत्व में दिल्ली से प्रारंभ हाेकर 25 फरवरी को केवड़िया में सरदार पटेल की ऊर्जस्वित प्रतिमा को नमन् करने जाएगी, इस आशय की घोषणा करते हुए रामजानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) के प्रवक्ता अशोक कुमार मलिक ने कहा कि पूरी दुनिया के सकारात्मक व्यक्तित्वों को एकजुट करने में पिछले नौ सालों से लगे आरजेएस के दूरदर्शी संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में 10...