Posts

Showing posts with the label #rjspositivemedis

नवरात्रि व रामलीलाओं के प्रारंभ पर रविवारीय आरजेएस वेबिनार का होगा आयोजन. महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि #rjspositivemedia

Image
 नवरात्रि व रामलीलाओं के प्रारंभ पर रविवारीय आरजेएस वेबिनार का होगा आयोजन. #rjspositivemedia बयानबवें आजादी की अमृत गाथा में महापुरुषों और सेनानियों को टीम आरजेएस देगी श्रद्धांजलि. नई दिल्ली । रामजानकी संस्थान (आरजेएस) द्वारा रविवारीय आजादी की अमृत गाथा के बयानबवें वेबीनार में नवरात्रि और रामलीलाओं के 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ पर *"विजयादशमी : नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय गाथा"* विषय पर चर्चा की जाएगी। आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा कार्यक्रम में रविवार 25 सितंबर को महापुरुषों और सेनानियों - प्रफुल्ल चंद्र सेन , राजा राममोहन राय, शहीद भगत सिंह,दीनदयाल उपाध्याय, लता मंगेशकर और पंडित श्रद्धाराम शर्मा फिल्लौरी को वेबीनार में श्रद्धांजलि दी जाएगी। अमन इंटरप्राइजेज मानगो, जमशेदपुर के सहयोग से नवरात्रि पर मुख्य अतिथि दीदेवार जीवन ज्योति के संस्थापक सुरजीत सिंह दीदेवार ,अतिथि वक्ता झंडेवालान देवी मंदिर , दिल्ली के पुजारी पंडित अंबिका प्रसाद पंत ,श्री बालाजी रामलीला कमेटी सूरजमल विहार ,दिल्ली के स्वागत मंत्री नर...