Delhi Parents Association (DPA) ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल और अनिल बैजल को पत्र लिखकर 3000 पेरेंट्स द्वारा भरे गए google form जिसमें 98% पेरेंट्स ने कोरोनकाल में माँगे जा रहे arrear का विरोध किया है, #rjs_positive_media

*Delhi Parents Association (DPA) ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल और अनिल बैजल को पत्र लिखकर 3000 पेरेंट्स द्वारा भरे गए google form जिसमें 98% पेरेंट्स ने कोरोनकाल में माँगे जा रहे arrear का विरोध किया है, सभी पेरेंट्स की ओर से विरोध दर्ज़ करवाया* और *सरकार से अनुरोध किया कि आने वाली 12जुलाई को HC में सरकार पेरेंट्स के पक्ष को दृढ़ता से रखे* ज्ञातव्य है कि DPA द्वारा दिल्ली के पेरेंट्स से google form भर अपना पक्ष रखने की अपील की गई थी, जिनमे अभी तक लगभग 3000 पेरेंट्स ने अपना पक्ष रखा। जहाँ 90% पेरेंट्स मानते हैं कि शिक्षा विभाग HC एकल बेंच में पेरेंट्स का पक्ष दृढ़ता से रखने में विफ़ल है और 98% पेरेंट्स ये मानते हैं कि इस कोरोनकाल मे केवल 15%की छूट देकर arrear के नाम पर माँगे जाने वाली मोटी रकम पूर्णतया ग़लत है। _________________________ माननीय श्री अरविन्द केजरीवाल जी, मुख्यमंत्री दिल्ली माननीय श्री अनिल बैजल जी, उपराज्यपाल दिल्ली विषय: 2953+ पेरेंट्स (आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं) की ओर से करोनाकाल में बढ़ी स्कूली फ़ीस सम्बंधित विरोध पत्र और सरकार ...