Posts

Showing posts with the label #drkalam

डा.कलाम की पुण्यतिथि 27 जुलाई ,आरजेएस फैमिली द्वारा श्रद्धांजलि ,डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित. 75वें आजादी पर्व पर 14 अगस्त को है आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार- सोमेन कोले, #rjspositivemedia

Image
डा.कलाम की पुण्यतिथि पर आरजेएस फैमिली द्वारा श्रद्धांजलि ,डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित. 75वें आजादी पर्व पर 14 अगस्त को है आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार- सोमेन कोले.#rjspositivemedia नई दिल्ली। अक्सर बुजुर्गों को शिकायत रहती है कि नए बच्चे महापुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान नहीं करते। बात भी सही है। इसके समाधान की कोशिश में रामजानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और टीजेएपीएस केबीएसके, गुंटेगोरी हुगली पश्चिम बंगाल ने एक अनूठी पहल शुरू की है ।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना  ने बताया कि परिवार के दिवंगत बुजुर्गों/ पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों का सम्मान करने की परंपरा प्रारंभ की गई है।  डा कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम मसऊदी था । 15 अक्टूबर 1931  को इनका जन्मदिन और 27 जुलाई 2015 को पुण्यतिथि है।  ये ग्यारहवें  राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक अभियंता और मिसाइल मैन के रूप में विख्यात थे। तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र , पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने कहा कि  कोविड- 19 के समय में वर्...