कोरोना से मृत 39पत्रकारों को केंद्र सरकार से मिलेगी 5लाख की आर्थिक सहायता, पत्रकार कल्याण कोष सभी राज्यों के पत्रकारों के लिए है- अमित खरे

कोरोना से मृत 39पत्रकारों को केंद्र सरकार से मिलेगी 5लाख की आर्थिक सहायता, पत्रकार कल्याण कोष सभी राज्यों के पत्रकारों के लिए है RJS POSITIVE MEDIA@INDIA केंद्र सरकार ने पत्रकार कल्याण समिति के अंतर्गत देशभर में कोरोना से जान गवाने वाले 39 पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है. पत्रकार कल्याण समिति की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन सभी पत्रकारों के परिजनों को ₹5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. समिति की बैठक के दौरान यह जानकारी भी प्रदान की गई कि कोरोना से मृत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए पत्रकार कल्याण कोष में लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान मोदी सरकार ने किया है. देश के सभी राज्यों के पत्रकार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए पात्र हैं. सोमवार को पत्रकार कल्याण समिति की बैठक केंद्रीय सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे की अध्यक्षता में हुई. वहीं, इस समिति बैठक में अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर, संयुक्त सचिव विक्रम सहाय , पत्र सूचना ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक ...