Posts

Showing posts with the label #bhagatsingh

23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेएस की माउंट आबू यात्रा के लिए दीदेवार जीवन ज्योति हॉल में राष्ट्रध्वज प्रदान कर रवाना करेंगी बीके सुनीता दीदी.शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के साथियों के साथ भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण।

Image
23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेएस की माउंट आबू यात्रा के लिए दीदेवार जीवन ज्योति हॉल में राष्ट्रध्वज प्रदान कर रवाना करेंगी बीके सुनीता दीदी.शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के साथियों के साथ भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण। भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव और सागरमल, अंजना देवी और गोपाल भाई को आरजेएशिएन्स देंगे श्रद्धांजलि. कार्यक्रम में आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस का एक डेमो भी प्रस्तुत किया जाएगा। नई दिल्ली। साढ़े 7 साल से ज्यादा समय से सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन चला रही संस्था रामजानकी संस्थान,नई दिल्ली की आरजेएस पॉजिटिव मीडिया फैमिली 26 मार्च 2023से छह दिवसीय माउंट आबू की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना होगी । श्रृंखलाबद्ध आजादी की‌ अमृत गाथा का ये 142वां संस्करण 31 मार्च तक चलेगा।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 23 मार्च शहीद दिवस पर पटेल नगर दिल्ली स्थित दीदेवार जीवन ज्योति में सुबह पौने ग्यारह बजे यात्रा के बैनर का लोकार्पण ब्रह्मकुमारीज संगठन की मीडिया कोऑर्डिनेटर, दिल्ली राजयोगिनी बीके सुनीता दीदी करेंगी।  का...