Posts

Showing posts with the label #women'sday

महिलाओं की ममता और पुरुषों की दृढ़ता से होगा समाज का उद्धार - दीदेवार . पेंटिंग आर्टिस्ट्स प्रमोटर व आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन आरजेएस की प्रतिभावान बहनों के लिए 15 अगस्त को करेंगे भव्य आयोजन.माता जानकी , महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु श्रीमद् राजचंद्र, भारत कोकिला सरोजिनी नायडू, माता पन्ना धायश्रद्धेय गोविंद वल्लभ पंत, श्रद्धेय अज्ञेय को बैठक में श्रद्धांजलि दी गई। #rjs_posive_media

Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021  महिलाओं की ममता और पुरुषों की दृढ़ता से होगा समाज का उद्धार - दीदेवार .  पेंटिंग आर्टिस्ट्स प्रमोटर व आर्ट क्यूरेटर अविरल जैन आरजेएस की प्रतिभावान बहनों के लिए 15 अगस्त को करेंगे भव्य आयोजन. माता जानकी , महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु श्रीमद् राजचंद्र,  भारत कोकिला सरोजिनी नायडू, माता पन्ना धाय श्रद्धेय गोविंद वल्लभ पंत, श्रद्धेय अज्ञेय को बैठक में श्रद्धांजलि दी गई। छायाचित्र- श्रद्धांजलि 7 मार्च छायाचित्र - श्रद्धांजलि 6 मार्च नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर टीम आरजेएस की दो दिवसीय सकारात्मक बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया । बैठक का आरंभ राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम् और आरजेएस उदय-बिंदा निधि सम्मान2021 की भेंटकर्ता श्रीमती बिंदा मन्ना के सरस्वती वंदना से हुआ।  इस अवसर पर सभी आमंत्रित वक्ताओं और उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को शाॅल ओढ़कर तथा राष्ट्र की सकारात्मक सोच का पटका पहनाकर स्वागत किया गया और कोरोना के निर्देशों का पालन हुआ। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा...