आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबीनार:आजादी की अमृत गाथा 33 संपन्न.मधुमेह रोगियों को सर्दियों में हृदय और पैरों को लेकर सावधानी जरूरी डॉ एके जिंगन. नए वायरस से डरे नहीं एहतियात बरतें व प्रदूषण से बचें और वाॅकिंग जरूर करें- डॉ नरेश चावला.सर्दियों में शरीर में असामान्य बदलाव हो तो चिकित्सक की सलाह जरूरी डॉ. मेजर प्राची गर्ग .

आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबीनार:आजादी की अमृत गाथा 33 संपन्न. मधुमेह रोगियों को सर्दियों में हृदय और पैरों को लेकर सावधानी जरूरी डॉ एके जिंगन. नए वायरस से डरे नहीं एहतियात बरतें व प्रदूषण से बचें और वाॅकिंग जरूर करें- डॉ नरेश चावला. सर्दियों में शरीर में असामान्य बदलाव हो तो चिकित्सक की सलाह जरूरी डॉ. मेजर प्राची गर्ग . नई दिल्ली। आरजेएस, नई दिल्ली-टीजेएपीएस केबीएसके प.बंगाल द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में सर्दियों और कोरोना काल में स्वस्थ जीवन शैली पर आजादी की अमृत गाथा के तैंतीसवें अंक में रविवार को महापुरुषों/स्वतंत्रता सेनानियों शाहनवाज खान, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, सुब्रमण्यम भारती, गायक प्रदीप, मैथिली शरण गुप्त, एमएस सुब्बुलक्ष्मी, गीतकार शैलेंद्र,रामानंद सागर, बी के एस अयंगर , शहीद वीर नारायण सिंह और सीडीएस जनरल विपिन रावत और अन्य शहीद सैन्यकर्मियों आदि को आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि दी गई और 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस पर संद...