Posts

Showing posts with the label #lsspeaker

बजट सत्र 29 जनवरी से 8 अप्रैल 2021तक दो भाग में आयोजित होगा- ओम बिड़ला लोक सभा अध्यक्ष

RJS POSITIVE MEDIA- rjs info-fbombirla ओम बिड़ला-लोकसभा अध्यक्ष। आज प्रेस के साथियों से Budget Session से संबंधित जानकारी साझा की। बजट सत्र 29 जनवरी से 8 अप्रैल तक दो भाग में आयोजित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। मेरा विश्वास है कि सभी दलों के सहयोग से सार्थक चर्चा करते हुए हम अधिकतम उत्पादकता हासिल कर पाएंगे। #BudgetSession के दौरान राज्य सभा की बैठक सुबह 9 बजे से 2 बजे तथा लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगी। सत्र के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, नियम 377 सहित सभी सामान्य प्रक्रियाओं के तहत चर्चा होगी। rjs positive Media 9811705015