हिंदी पत्रकारिता दिवस 30मई 2021को आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में परिचर्चा "कोविड काल में पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा" और डॉक्टर केके अग्रवाल को श्रद्धांजलि

हिंदी पत्रकारिता दिवस 30मई 2021को आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में परिचर्चा "कोविड काल में पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा" और डॉक्टर केके अग्रवाल को श्रद्धांजलि नई दिल्ली। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर 30 मई को रामजानकी संस्थान , आरजेएस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में कोविड काल में पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा और जनता के डॉक्टर डा.के के अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई. आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार ने बताया कि कई राज्यों से आरजेएस फैमिली पॉजिटिव मीडिया के लोगों ने चर्चा की और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डाॅक्टर अग्रवाल के रोजाना चल रहे रिकार्ड लाईव शो से देश-विदेश भर में जागरूकता आई। डा.अग्रवाल की अंतिम विडियो जिसमें वो ऑक्सीजन का सहारा लेते दिखे और जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे कोरोना पाॅजिटिव प्रोग्रेसिव निमोनिया है, लेकिन द शो मस्ट गो ऑन, पिक्चर अभी बाकी है। मेडिकल फ्रैटरनिटी के साथ सभी क्षेत्रों के लिए मैसेज है। वेबिनार की शुरुआत में प्रो बिजाॅन मिश्रा ने कहा कि डा अग्रवाल हमेशा हमारे और ...