Posts

Showing posts with the label #whoday

आरजेएस वेबिनार में डा. जोशी ने कहा "चाय मुक्त और छाछ युक्त भारत बनाएं मिलकर."डब्ल्यू एच ओ की थीम "मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार" बनाएं जमीनी सच्चाई - डा.चावला

Image
आरजेएस वेबिनार में डा. जोशी ने कहा "चाय मुक्त और छाछ युक्त भारत बनाएं मिलकर." डब्ल्यू एच ओ की थीम "मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार" बनाएं जमीनी सच्चाई - डा.चावला मुंबई के डा.जोशी ने "उदय मन्ना शो ग्लोबल पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग" के बैनर का किया लोकार्पण. नई दिल्ली। आज राम जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउसु (आरजेएस पीबीएच) द्वारा  विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2024 को थीम "मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार" पर विशेषज्ञों से बातचीत की गयी ।  वेबिनार में ओपनिंग रिमार्क्स मेजर डा.प्राची गर्ग ने किया और नवसंवत्सर, विक्रम संवत और नवरात्रि पर आरजेएस पीबीएच पैनलिस्ट प्रफुल्ल पाण्डेय तथा रमज़ान व  ईद-उल-फितर पर मंच संचालन कर रही वायस ओवर आर्टिस्ट, एंकर डा. शबनम खानम ने संबोधित किया। इस अवसर पर उदय मन्ना शो: ग्लोबल पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग" के बैनर का डा. हेमंत जोशी ने  लोकार्पण किया। डा नरेश चावला उपाध्यक्ष डीएमसी ,उज्जवला वीमेंस एसोसिएशन के चेयरपर्सन बीना जैन और एडवोकेट सुदीप साहू,डा.पुष्कर बाला आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्य...