पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट. लोकार्पण,संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्ण सिंह आर्य और वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट पंचनद संस्थान की वार्षिक "पंचनद शोध पत्रिका 2020" का लोकार्पण आज दिल्ली में एक सादे समारोह में आयोजित किया गया। लोकार्पण, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्ण सिंह आर्य और वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। पंचनद शोध संस्थान समाज को भिन्न स्थितियों में संवाद के माध्यम से जोड़ने का काम करता है। पंजाब में अतिवाद के दौर में संस्थान ने काम करना शुरू किया था जो अब तक काफी विस्तृत हो चुका है। पंजाब से शुरू हुई संवाद यात्रा अब तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल, पंजाब हरियाणा और दिल्ली में सक्रिय है। संस्थान अपनी स्थानीय इकाइयों के सहयोग से व्यापक राष्ट्रीय-दृष्टि से विभिन्न व्याख्यानो, प्रकाशनों, सर्वेक्षणों के माध्यम से सामाजिक एकता के लिए शोध कार्य कर रहा है। शोध की भारतीय दृष्टि संस्थान की विशेषता है। अब तक संस्थान ने अपने वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के प्रख्यात मनीषियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के 27 व्याख्यान आयोजित किये हैं और 24 वार्षिक शोध ...