एमएसएमई मंत्रालय डीएफओ, पटना और आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी संपन्न.एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में एमएसएमई -डीएफओ,पटना का सहयोगी बना पाॅजिटिव मीडिया.

एमएसएमई मंत्रालय डीएफओ, पटना और आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया-टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी संपन्न. एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने की दिशा में एमएसएमई -डीएओ,पटना का सहयोगी बना पाॅजिटिव मीडिया. पटना। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास एवं सुविधा कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, पाटलीपुत्र औद्योगिक प्रांगण, पटना, राम जानकी संस्थान(आरजेएस) पॉज़िटिव मीडिया एवं टी जे ए पी एस के बी एस के, पश्चिम बंगाल के सौजन्य से दिनांक 11/07/2022 को "बिहार के परिदृश्य मे एमएसएमई के सकारात्मक योगदान" पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत मे सबसे पहले श्री संजीव आज़ाद, सहायक निदेशक ने सभी गणमान्य अतिथिओं का स्वागत किया। श्री बिभूति बिक्रमादित्य ने अपने वक्तव्य मे बिहार सरकार द्वारा उधमी को दी जाने वाली जो राशि 10 लाख वह बहुत ही कम है ,जिसे बढ़ाया जाए। श्री सुमन शेखर ने अपने वक्तव्य मे MSME सैक्टर मे महिलाओ के योगदान की बात कही एवं साथ ही वोकल फॉर लोकल के द्वारा ऊद्यमों के विकास के बारे में जाग...