14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके . आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण.

14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके . आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण. नई दिल्ली/ 15 अगस्त आजादी पर्व का दिन भारत वासियों में उमंग और उत्साह भर देता है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों को करने का लोकार्पण राम जानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और तहसील जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित 14 अगस्त 2021 के राष्ट्रीय वेबीनार में किया जाएगा। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इस वेबीनार में स्वयं का स्वामी बने 15 लोगों को पॉजिटिव स्पीकर बनाया गया है। वेबीनार में देशभक्ति गीतों से समा बांधेंगे आरजेएस स्टार्स ताल म्यूजिक के संस्थापक गायक मोहित खन्ना,गायक रितेश मिश्रा और गायिका रितु कपिल टेकरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, विशिष्ट...