यमुना एवं पर्यावरण स्वच्छता के लिए दिल्ली के छोटे छोटे बच्चे मैदान में 10 से 15 वर्ष के बच्चों ने निर्मल यमुना- स्वच्छता पर्यावरण अभियान के लिए थामा बल्ला।

10 से 15 वर्ष के बच्चों ने निर्मल यमुना- स्वच्छता पर्यावरण अभियान के लिए थामा बल्ला। यमुना एवं पर्यावरण स्वच्छता के लिए छोटे छोटे बच्चे मैदान में। नई दिल्ली। यमुना की स्वच्छता व पर्यावरण की रक्षा को समर्पित "यमुना ट्रॉफी" का आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधाम के क्रिकेट मैदान में हो रहा है । छठी यमुना ट्राफी प्रतियोगिता के बीच सीडब्ल्यूजी ग्राउंड अक्षरधाम दिल्ली में लव एकादश और कुश एकादश के साथ 16-16 ओवर के मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे लव एकादश के कप्तान कुणाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 16 ओवर में 98 रन बनाए। जवाब में कप्तान कार्तिक की टीम कुश एकादश ने पूरे ओवर खेलकर मात्र 68 बना कर ऑल आऊट हो गये । मैच के आयोजक और आईङीएचसी सोसायटी के अध्यक्ष अरुण निशाना ने कहा कि पिछले 10 महीनों से सभी बच्चे कोविङ 19 की वज़ह से घरों में रहने को मजबूर थे और बिना स्कूल जाये घरों में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास दोनों ही...