आरजेएस वेबिनार में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन पर 11 मार्च की सुबह 11 बजे उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा....26 मार्च से आरजेसिएन्स की माउंट आबू की सकारात्मक यात्रा

आरजेएस वेबिनार में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन पर उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा. आरजेएस आजादी की अमृत गाथा में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस और दांडी मार्च पर चर्चा. साहित्योत्सव और आहार मेला 2023 को पाॅजिटिव मीडिया का स्वैच्छिक समर्थन. शहीद दिवस 23 मार्च को आरजेसिएन्स की दिल्ली, गुजरात और पटना से माउंट आबू यात्रा के बैनर का लोकार्पण होगा. नई दिल्ली। कंज्यूमर्स इंटरनेशनल संस्था के नेतृत्व में हर साल 15 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम इस साल 2023 में “स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के माध्यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना” (Empowering Consumers Through Clean Energy Transitions) निर्धारित की गई है। रामजानकी संस्थान(आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे आजादी की अमृत गाथा के 139वीं कड़ी में कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से 12 मार्च को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन कार्यक्रम होगा । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा राष्ट्रीय वेबिनार के...