Posts

Showing posts with the label #sangrampatnaik

संविधान के आत्मा की रक्षा और समाज के मूल्यों की सुरक्षा सर्वोपरि - शंकर चौधरी.सबको मिले संविधान की जानकारी और जरूरतमंदों को कानूनी सहायता तो इससे गरिमा और बढ़ेगी--- संग्राम पटनायक. दर्जन भर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को ‌आजादी‌ की अमृत गाथा-29 में श्रद्धांजलि.#rjspositivemedia,#rjsvani

Image
संविधान के आत्मा की रक्षा और समाज के मूल्यों की सुरक्षा सर्वोपरि - शंकर चौधरी. सबको मिले संविधान की जानकारी और जरूरतमंदों को कानूनी सहायता तो इससे गरिमा और बढ़ेगी--- संग्राम पटनायक. दर्जन भर महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को ‌आजादी‌ की अमृत गाथा-29 में श्रद्धांजलि. नई दिल्ली।  राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मुनि इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली के सहयोग से आजादी की अमृत गाथा-आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार में देश भर से जुड़े लोगों को जागरूक किया गया।   स्कूल के संस्थापक , शिक्षाविद् डा अशोक कुमार ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया। वेबीनार का सफल संचालन रोहिणी कोर्ट दिल्ली की एडवोकेट मोनी जैन ने किया। आरजेएस फैमिली की ओर से‌  पाॅजिटिव स्पीकर्स द्वारा गुरु तेग बहादुर जी, महात्मा ज्योतिबा फुले ,डा. बाबा साहेब आंबेडकर,डॉ वर्गीज कुरियन, डॉ हरिवंश राय बच्चन, गणेश वासुदेव मावलंकर ,जगदीश चंद्र बोस, लक्ष्मीबाई केलकर, शचीन्द्र नाथ बख्शी और राजा राममोहन राय आदि को श्रद्धांजलि दी गई। राम-जानकी संस्थान,आरजेएस,नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय...