अरावली जैवविविधता उद्यान, जीव जंतु व वनस्पति समाज का एक मॉडल है।#rjspbh "धरती को बचाने का एकमात्र विकल्प है -प्राकृतिक आधारित समाधान"- डा.शाह हुसैनआरजेएस पीबीएच टीम का अरावली जैवविविधता उद्यान का दौरा संपन्न.
अरावली जैवविविधता उद्यान, जीव जंतु व वनस्पति समाज का एक मॉडल है।#rjspbh "धरती को बचाने का एकमात्र विकल्प है -प्राकृतिक आधारित समाधान"- डा.शाह हुसैन आरजेएस पीबीएच टीम का अरावली जैवविविधता उद्यान का दौरा संपन्न. अरावली जैवविविधता उद्यान में सालाना 200 से ज्यादा पक्षियों का आवागमन वहीं एक हजार वनस्पति समाज की प्रजातियां मौजूद हैं. नई दिल्ली। आरजेएस पीबीएच की टीम राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना की अगुवाई में शनिवार 28 अक्टूबर को दिल्ली की सबसे बड़ी अरावली जैवविविधता उद्यान पहुंची जिसमें पैनलिस्ट दुर्गा दास आजाद भी मौजूद रहे। यहां बायोडायवर्सिटी पार्क के प्रभारी पारिस्थितिकी विज्ञान शास्त्री एवं वैज्ञानिक डा. एम शाह हुसैन को अमृत काल का सकारात्मक भारत भाग 1 पुस्तक भेंट की गई। शिक्षा अधिकारी बलविंदर कौर और वरिष्ठ पक्षी विज्ञानी डा आयशा के साथ पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग का आयोजन हुआ। यहां नर्सरी के संचालक डा.दुष्यंत राठौर से भी संवाद हुआ। पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग में डॉक्टर एम शाह हुसैन ने कहा की धरती को बचाने का एकमात्र विकल्प है प्राकृतिक आधारित सम...