Posts

Showing posts with the label #g20

G-20 सम्मेलन और एनएबीएच पेशेंट सेफ्टी सम्मेलन के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच करेगा बैठक.आकर्षण का नियम विषय पर सुरजीत सिंह दीदेवार का व्याख्यान 10 सितंबर को।

Image
G-20 सम्मेलन और एनएबीएच पेशेंट सेफ्टी सम्मेलन के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच करेगा बैठक. आकर्षण का नियम विषय पर सुरजीत सिंह दीदेवार का व्याख्यान 10 सितंबर को। नई दिल्ली। सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन का "विश्व एक घर" कार्यक्रम हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जी-20 पर बैठक 12 सितंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन समीप सेंट्रल पार्क, नई‌ दिल्ली में आयोजित होगा।  भारत की G 20 की अध्यक्षता में 60 स्थानों पर 200 से भी ज्यादा बैठकें आयोजित की गई। 9 और 10 सितंबर को भारत मंडपम , प्रगति मैदान नई दिल्ली में G 20 की बैठक चल रही है। 20 सदस्य देश ,9 अतिथि देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के नेता और प्रतिनिधिमंडल के‌ प्रमुख वार्ता कर रहे हैं। आरजेएस पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस की G-20 पर बैठक में आर्थिक विश्लेषक व पत्रकार मनोहर मनोज , सुरजीत सिंह दीदेवार तथा कवि अशोक कुमार मलिक का संवाद होगा तथा कार्यक्रम का समापन लाफ्टर एंबेसडर दुर्गादास आजाद के हास्य योग से होगा। 10 सितंबर को  दीदेवार जीवन...