Posts

Showing posts with the label #rjspisitivemedia

वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव समारोह,नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन द्वारा 23 अप्रैल को मनाया गया। #rjspositivemedia

Image
वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव समारोह,नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन द्वारा विजयोत्सव समारोह मनाया गया।   #rjspositivemedia नई दिल्ली।वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के चेयरमैन निर्मल सिंह ने वीर कुँवर सिंह फाउंडेशन द्वारा  23 अप्रैल 2022 से 2023 तक रजत जयंती वर्ष में पूरे साल बिभिन्न प्रदेशो में यह आयोजन करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ,भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 1857 की क्रांति से प्रेरणा लेनी की बात कही,और फाउंडेशन को 25 वे वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी।महायोगी  पायलट बाबा ने फाउंडेशन द्वारा वीर कुँवर सिंह स्मारक दिल्ली में बनाने में घोषणा किया कि अगर सरकार जमीन उपलब्ध करा दे तो हम वीर कुँवर सिंह फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित स्मारक दिल्ली में बनवा देंगे। कार्यक्रम में सेमीनार एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वर तृष्णा ने आकर्षक कार्यक्रम दिया एवम सोनी मंजुल,चैनपुरिया, राजू राज ने प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम में श्रीकांत विद्यार्थी, दिनेश्वर राय, सतेंदर सि...