आरजेएस पीबीएच - सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रम में साधु प्रेम सागर जगदीश दास जी देंगे व्याख्यान...सावित्री बाई फुले व नई शिक्षा नीति, रमज़ान ,फुलेरा दूज, दांडी कूच, पर होगा पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग. #rjspbh
आरजेएस पीबीएच - सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल के शैक्षणिक कार्यक्रम में साधु प्रेम सागर जगदीश दास जी देंगे व्याख्यान... सावित्री बाई फुले व नई शिक्षा नीति, रमज़ान ,फुलेरा दूज, दांडी कूच, पर होगा पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग. #rjspbh नई दिल्ली।शिक्षकों,विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ "आधुनिक समय में शिक्षा की बदलती प्रणाली" पर राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस(आरजेएस पीबीएच) दिल्ली स्थित सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल, स्वरूप नगर, जीटी करनाल रोड के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन गुरुवार 14 मार्च को करने जा रहा है। आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन चौधरी इंद्राज सिंह सैनी करेंगे और श्री कबीर आश्रम, जामनगर के साधु प्रेम सागर जगदीश दास जी मुख्य अतिथि होंगे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के एमडी राकेश सैनी और धन्यवाद ज्ञापन निर्मला देवी करेंगी। श्री मन्ना ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी नियमों की शुरुआत सत्र 2024-25 से की जाएगी। सिल्वर ओक पब्लिक स...