Posts

Showing posts with the label #vezleyfoods

जानवरों और‌ पक्षियों को बलि से बचाना है ,तो नाॅन वेज शुद्ध शाकाहारी वेजले अपनाना होगा.ट्रेड फेयर के हाॅल नं.10 में शाकाहारी वेजले फूड्स के स्टाॅल पर नॉन-वेज के शौकीनों को मिल रहा विकल्प.जानवरों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण को वेजले ने ट्रेड फेयर, हाॅल दस में प्रदर्शित किया

Image
जानवरों और‌ पक्षियों को बलि से बचाना है ,तो नाॅन वेज शुद्ध शाकाहारी वेजले अपनाना होगा. ट्रेड फेयर के हाॅल नं.10 में  शाकाहारी वेजले फूड्स के स्टाॅल पर नॉन-वेज के शौकीनों को मिल रहा विकल्प. जानवरों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण को वेजले ने ट्रेड फेयर, हाॅल दस में प्रदर्शित किया  नई दिल्ली। जीह्वा के स्वाद के लिए इंसान ना जाने क्या-क्या करता है। इसके लिए वह जानवरों की जान लेने से भी चुकता। पर्यावरण संतुलन और संरक्षण की भी चिंता नहीं करता। लिहाजा इसी चिंतन और मनन की सकारात्मक सोच ने आरजेएस फैमिली से जुड़े लक्ष्मणदास बजाज को स्वादिष्ट,स्वास्थ्य वर्धक और प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन उत्पाद वेजले फूड्स को बाजार में लाना पड़ा। जो आज मांसाहार और फास्ट फूड का विकल्प बन गया है।सोया नगेट्स,सोया चाॅप,सोया सीख कबाब,सोया चिक्का बिरयानी आदि श शाकाहारियों की पहली पसंद हैं। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वेजले फूड्स ने हाॅल नं 10 में वेजले स्टाॅल पर अपने 40 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी में पाॅजिटिव मीडियाकर्मियों से स्टाॅल पर सकारात्मक वार्ता में...