Posts

Showing posts with the label #rjspositivemedia

दिल्ली के निगम बोध घाट पर मिलेगा अंतिम संस्कार का सारा सामान नाममात्र के शुल्क पर।

Image
दिल्ली के निगम बोध घाट पर मिलेगा अंतिम संस्कार का सारा सामान नाममात्र के शुल्क पर। नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध प्राचीन निगम बोध घाट,जमना बाजार, कश्मीरी गेट पर बडी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल (पंजी.)व निगम बोध घाट संचालन समिति के संयुक्त तत्वावधान में घाट के गेट न.2 के पास व सीएनजी दाह संस्कार स्थल के सामने अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री को नाममात्र के शुल्क पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। सभा के प्रमुख श्री सुमन कुमार गुप्ता ने बताया,कि संस्था ने चौदह वर्षों के दौरान घाट को महादेव के दिव्य स्थल के रुप में संवारने में कोई कोर कसर‌ नही छोडी, लगातार यहां जगह जगह देवताओं के स्वरुपों को विराजमान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया,कि बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल सभा के प्रधान नायक रहे स्व.लाला महानंद प्रसाद सिंघल जी और अब उनके सुपुत्र श्री संजय सिंघल सहित पूरी अग्रवाल सभा इस घाट पर जनसुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गुप्ता ने बताया,कि अब मानव जीवन के अंत होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए सभी 14 आवश्यक विधाओ को नाममात्र के शुल्...

RJS PBH in association with Consumer Online Foundation organised on World Accreditation Day Webinar - Accreditation: Empowering Tomorrow and Shaping the future. .Tribute was paid to Birsa Munda , Baba Banda Singh Bahadur & Maharana Pratap.

Image
 RJS PBH in association with Consumer Online Foundation organised  on World Accreditation Day Webinar - Accreditation: Empowering Tomorrow and Shaping the future.  Tribute was paid to  Birsa Munda , Baba Banda Singh Bahadur & Maharana Pratap.    New Delhi.  Shri Uday Kumar Manna, Founder and National Convener Ram Janaki Sansthan Positive Broadcasting House(RJS PBH)  organised today 09.06.2024 another international webinar in association with Consumer Online Foundation to support efforts to increase, among stakeholders and the public, awareness  of the importance of accreditation system in the country in raising awareness about the quality of goods and services in medical and other fields. It may be recalled that after it was conceptualised in 2007, the Accreditation Day began to be celebrated annuallly from 2008. Shri Prafull D. Seth co-organised the Webinar. Those who graced the Webinar are : Shri Bejon Kumar Mish...

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली प्रेस विज्ञप्ति • रानावि रंगमंडल का ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित होगा । • रानावि रंगमंडल द्वारा आयोजित ‘ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह’ में 9 नाटकों की 37 प्रस्तुतियाँ होंगी । #nsd, #rjspositivemedia,

Image
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली प्रेस विज्ञप्ति • रानावि रंगमंडल का ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित होगा ।  • रानावि रंगमंडल द्वारा आयोजित ‘ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह’ में 9 नाटकों की 37 प्रस्तुतियाँ होंगी ।   #rjspositivemedia नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय; जो कि देश ही नहीं विश्व पटल पर रंगमंच के लिए स्थापित संस्था है, के रंगमंडल विभाग द्वारा इस वर्ष ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित हो रहा है । यह पहली बार है कि रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फ़ेस्टिवल आयोजित कर रहा है । दिल्ली में इसकी शुरुआत 23 मई से है । कुल 09 नाटकों की 32 प्रस्तुतियाँ दिल्ली में आयोजित होंगी तथा लद्दाख में कुल पाँच प्रस्तुतियाँ 26 से 30 जून तक की जाएगी ।    राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रंगमण्ड ल द्वारा ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ में मंचित किए जाने वाले नाटकों में महोत्सव की शुरुआत‌ - 23 मई को बहुचर्चित नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’ से होगी । रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपन...

बैंड बाजो व भव्य झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली हनुमान जी की शोभायात्रा। #rjspbh

Image
बैंड बाजो व भव्य झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली हनुमान जी की शोभायात्रा।  नई दिल्ली। श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति, ब्रह्मपुरी, दिल्ली के तत्वावधान में 34 वीं श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा बैंड बाजो व करीब 25 झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने बताया, कि यात्रा मक्की सराय शाहदरा मैट्रो स्टेशन के पास से शुरू होकर शाहदरा, रोहतास नगर, शिवाजी पार्क, हनुमान रोड, मौजपुर,घौंडा, ब्रह्म पुरी मेनरोड, गली नं 13 , मौनी बाबा मंदिर,एक्स ब्लाक ब्रह्मपुरी होते हुए वापिस देर रात ई-3,गली नं .6, ब्रह्मपुरी स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पहुंची।  महंतश्री ने बताया,कि इस बार करीब 30 भव्य झांकियों का आयोजन किया गया है। जिसमें मां कालका, श्याम बाबा खाटू वाले, भगवान शिव पार्वती,शेरांवाली माता, भगवान श्री राधाकृष्ण, सहित श्री हनुमान स्वरूप की भव्य झांकियां निकाली गई।मार्गं में युवा हिन्दू संघ,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल व अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा जगह जगह तोरणद्वार लगाकर भव्य फूलों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया।इस अव...

महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया.

Image
महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया. दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं। 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। वेबिनार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.  नई दिल्ली।  रविवार 21अप्रैल को भगवान महावीर के सिद्धांतों अहिंसा,सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के संयोजन में उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन के सहयोग से 221 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्षा बीना जैन ने की और मुख्य अतिथि डा. आशिमा श्रवण  तथा मुख्य वक्ता डॉ.दीपिका भंडारी थी। विशेष अतिथि डा.शशि प्रभा जैन थीं और संचालन उज्जवल की प्रेसिडेंट प्रो. यूथिका मिश्रा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूनम मित्तल ने किया। वेबिनार का शुभारंभ डा. मणीन्द्र जैन श्री दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष क...

महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया.दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं।वेबिनार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। #rjspbh,#rjspositivemedia

महावीर के सिद्धांतों पर आरजेएस पीबीएच व उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया. दुनिया भर में युद्ध के मंडराते बादलों में महावीर के सिद्धांतों का पालन जीवन की आस जगाते हैं। वेबिनार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेएसिएन्स को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है।  नई दिल्ली।  रविवार 21अप्रैल को भगवान महावीर के सिद्धांतों अहिंसा,सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह पर आरजेएस पीबीएच संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना के संयोजन में उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन के सहयोग से 221 वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश -दुनिया में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की चेयरपर्सन बीना जैन ने की और मुख्य अतिथि डा. आशिमा श्रवण  तथा मुख्य वक्ता डॉ.दीपिका भंडारी थी। विशेष अतिथि डा.शशि प्रभा जैन थीं और संचालन उज्जवल की प्रेसिडेंट प्रो. यूथिका मिश्रा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन प...