Posts

Showing posts with the label #भाकियू

गांधीगिरी#किसान आंदोलन में गाजीपुर बार्डर पर किसानों ने लगाए फूल. कीलों का जवाब फूल- भाकियू.

Image
किसान आंदोलन में गांधीगिरी की शुरूआत - भाकियू,,--------*---दिल्ली -गाजीपुर बार्डर पर सांकेतिक रूप में फूल लगाने की तैयारी कांटों के जबाब में किसानों ने लगाए फूल गाजियाबाद, 05 फरवरी। यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर दिल्ली पुलिस की ओर से लगाए गए कांटों (कीलों) का जबाब देने के लिए शुक्रवार को गांधीगिरी की। किसानों ने सड़क पर लगाए गए कांटों का जबाब में फूलों के पौधे लगाए हैं। मीडिया प्रभारी भाकियू धर्मेंद्र मलिक ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि सांकेतिक तौर पर किसान नेताओं ने गाजीपुर बार्डर के नजदीक  बैरिकेडिंग के पास गेंदे के पौधे लगाए। इस संबंध में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बताया कि पुलिस हमारी राह में कांटे बो रही है और हमने फूल बोने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बेरिकेडिंग के पास केवल सांकेतिक तौर पर गेंदे के पौधे लगाए गए हैं। किसान दिल्ली से डाबर तिराहे की ओर जाने वाली ‌सड़क के साथ मोड़ पर पुष्प वाटिका विकसित कर रहे हैं ‌ताकि सड़क के किनारे पड़ी गंदगी को हटाकर इस जगह को हरा-भरा किया जा सके। फूलों की वाटिका हमेशा दिल्ली पुलिस के कांटों क...